श्री किशन खेमका स्वजलधारा समिति अनुपशहर कि स्थापना वर्ष 2002 में की गई। उक्त योजना भारत सरकार द्वारा संचालित स्वजलधारा योजना के तहत स्वीकृत हुई है। जिसमें 90 प्रतिशत अंशदान भारत सरकार व 10 प्रतिशत अंशदान जन सहभागिता द्वारा निर्धारित किया गया था। यह जन सहभागिता का सम्पूर्ण अंशदान श्री किशन खेमका की स्मृति में श्री खिराज मल खेमका के पुत्रो (हाल कलकत्ता मूल निवासी अनुपशहर) द्वारा वहन की गई है।
Shri Kishan Khemka Swajal Dhara Samiti, Anoopshahar VPO - Anoopshahar, Tehsil - Bhadra District - Hanumangarh (Rajasthan) +919314676563 skkswajal@gmail.com